Bageshwar Dham Sarkar :- “बागेश्वर धाम” बालाजी सरकार मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी प्रशिद्ध है। “बागेश्वर धाम” स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए काफी प्रचलित है। जिसको कई तपस्वियों की दिव्य भूमि भी कहा जाता है। बागेश्वर धाम में आने वाले भक्तो पर बालाजी सरकार अपनी कृपा दृष्टि जरूर बरसाते हैं। यहां पर आकर लोग बालाजी सरकार से अपनी अर्जी लगाते है। कियोकि बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार एक अर्जी के माध्यम से ही आपकी समस्या सुनाते हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य गुरूजी श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज है। जो बिना बताये आपकी समस्या को अपने एक पर्चे पर लिखकर सबके सामने बता देते है। जो पूरी दुनिया में आज बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने जाते है। बागेश्वर धाम में स्थिति भगवान श्री बालाजी सरकार यानी हनुमान जी का एक प्रसिद्द प्राचीन मंदिर है। ऐसा कहा जाता है की यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के सारे दुःख और कष्ट बालाजी सरकार दूर कर देते हैं।

इस धाम की सबसे अच्छी विशेषता यह है की यहां पर श्रदालु अपनी अर्जी लेकर आते हैं। और महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी” के द्वारा टोकन के माध्यम से भक्तो की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। जिसमे भक्तो से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यही वजह है की आज भारत देश से ही नहीं बल्कि विदेशो से भी लाखो भक्त बागेश्वर धाम सरकार से जुड़े हुए है।

दोस्तों अगर आप भी अपनी किसी भी समस्या का निराकरण करने के लिए बागेश्वर धाम जाना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। कियोंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बागेश्वर धाम से जुडी वो सभी बाते बताने वाले है। जिनका जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। जैसे बागेश्वर धाम में क्या है? बागेश्वर धाम कब और कैसे जाएं ? बागेश्वर धाम जाने का रास्ता, शुल्क, ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने और अर्जी लगाने से जुडी पूरी जानकारी ? तभी आपकी अर्जी बागेश्वर धाम में स्वीकार होगी।

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर

दोस्तों आपको बता दें की बागेश्वर धाम सरकार Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थिति एक ऐसा प्रमुख तीर्थ स्थल बन चूका है। जहा पर हर कोई जाना चाहता है। बागेश्वर धाम में भगवान श्री बालाजी महाराज यानी श्री हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है। इस धाम के मुख्य महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी है। जिनके दर्शन पाने के लिए लाखो की तादात में भक्त बड़ी दूर-दूर से यहां पर पहुंचते है। इस धाम में आने के लिए भक्तो को अपनी अर्जी लगानी पड़ती है। जब उनकी अर्जी स्वीकार होती है तभी उन्हें एक निःशुल्क टोकन मिलता है। उस टोकन के अनुसार ही एक निर्धारित समय पर श्रद्धालुओं को बागेश्वर धाम पहुंचना होता है। बालाजी के इस दरबार में महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा भक्तों की समस्याओं का समाधान बिना भक्तों के बताये द्वारा किया जाता है।

लाखो की तादात में आये भक्तजन Bageshwar Dham Sarkar में होने वाली श्री राम कथा को सुनते हैं। और पुण्य के भागी बनते हैं। इस धाम की सबसे अच्छी बात यह है की किसी कारणवर्ष जो भी श्रद्धालु कथा में शामिल नहीं हो पाते तो महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने उन्हें कथा में शामिल करने के लिए बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्री राम कथा का बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल व फेसबुक जैसे साधनों के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाता है। श्रद्धालु घर पर बैठकर ही बागेश्वर धाम का लाइव प्रसारण देख सकते है। सबसे खास बात तो यह है की श्रद्धालु घर बैठे ही बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी भी लगा सकते हैं। अब वो अर्जी कैसे लगेगी इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur:- Overview

आर्टिकल का नाम बागेश्वर धाम सरकार की पूरी जानकारी
धाम का नाम Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
राज्य मध्य प्रदेश
जिला छतरपुर
समिति बागेश्वर धाम जन सेवा समिति
बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
बागेश्वर धाम गूगल मैप लोकेशन यहाँ क्लिक करें
मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनल यहाँ क्लिक करें
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कार्यालय फोन नंबर 8120592371
गूगल लोकेशन यहाँ क्लिक करें

How to get token in Bageshwar Dham बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा ?

बागेश्वर धाम में टोकन लेने के लिए आपको Bageshwar Dham Sarkar बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा। कियोंकि बागेश्वर धाम में समय समय पर टोकन वितरित किए जाते हैं। जिसके लिए एक तारीख निर्धारित की जाती है। और उस तारीख के आने से पहले ही बागेश्वर धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया जाता है। कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे। जिसके लिए बागेश्वर धाम परिसर में एक खाली पेटी रखी होती है। इस पेटी में आपको एक पर्ची में अपना नाम, अपने पिता का नाम,अपने गांव का नाम, अपने जिले का नाम, अपने राज्य का नाम पिन कोड के साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है। ये प्रक्रिया करने के बाद जिस भी व्यक्ति का नंबर निकलता है। उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी वाले फ़ोन के माध्यम से संपर्क करते है। और फिर उस व्यक्ति को टोकन नंबर दे दिया जाता है। उस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है। जिस दिन आपको बागेश्वर धाम आकर हाजरी लगानी होती है।

How to Apply in Bageshwar Dham बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगती है ?

आपको बतादे की बागेश्वर धाम में भक्त बालाजी सरकार से अपनी अर्जी लगाते है। कियोकि बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार एक अर्जी के माध्यम से ही भक्तो की समस्या सुनाते हैं। इस धाम में भक्तो की अर्जी लगाने की प्रक्रिया बेहद ही सरल होती है। बस करना इतना होता है कि जब आप बागेश्वर धाम आते हैं। तो आपको एक लाल कलर कपड़े में एक नारियल बांध कर धाम परिसर में रखना होता है। हालांकि आपको इस धाम के अंदर लाल, पीले और काले कलर के कपड़े में बंधे नारियल देखेंगे को मिलेंगे। इसके पीछे की वजह भी अलग-अलग तरह की है। अगर किसी भक्त की अर्जी सामान्य है तो उसे लाल कलर के कपड़े में नारियल को बांधना होगा, अगर किसी भक्त की शादी-विवाह से जुड़ी अर्जी है तो उसे पीले कलर के कपड़े में नारियल बांधना होगा और वही अगर किसी भक्त की अर्जी प्रेत बाधा से जुड़ी है तो उसे काले कलर के कपडे में नारियल बांधना पड़ेगा।

How to Apply in Bageshwar Dham While Sitting at Home घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं ?

देखिये जो भी भक्त किसी कारन वश Bageshwar Dham Sarkar बागेश्वर धाम नहीं आ सकते है उन भक्तो के लिए बालाजी सरकार द्वारा घर पर रहकर ही अर्जी लगाने की प्रक्रिया बताई गयी है। कियोकि आज के समय बागेश्वर धाम हर कोई भक्त जाना चाहता है। लेकिन किसी के सामने पैसो की समस्या है तो किसी के सामने स्वास्थ्य की, इसके लिए मंदिर के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया है वो भक्त अपने घर बैठे ही अपनी अर्जी लगा सकते हैं। अब आपको अर्जी की तरह से लगानी है। ये आपको निचे बताया गया है।

बागेश्वर धाम सरकार में अपनी अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी समस्या के अनुसार लाल पिले या काले कलर के कपडे में एक नारियल लपेटना होगा।

कपडे में नारियल लपेटते दौरान आपको अपने मन अपनी अर्जी यानी की अपनी उस मनोकामना बोलना होगा जिसकी आप अर्जी डाल रहे हैं। अगर आपकी अर्जी सामान्य है तो आपको लाल कलर के कपडे में एक नारियल लपेटना होगा। अगर शादी विवाह को लेकर आपकी अर्जी है तो आपको पिले कलर के कपडे में एक नारियल लपेटना होगा। वही अगर भूत-प्रेत बाधा वाली अर्जी है तो आपको एक काले कलर के कपडे में एक नारियल लपेटना होगा।

अपनी मनोकामना मांगने के बाद आपको भगवान बागेश्वर धाम बालाजी सरकार का एक माला यानी की 108 बार जाप करना होगा। जो मन्त्र इस प्रकार है ॐ बागेश्वर नमः
जाप पूरा करने के बाद उस नारियल को अपने घर के पूजा स्थल पर रख देना है। और बोलना है ये बागेश्वर धाम बालाजी सरकार आप मेरी अर्जी स्वीकार करे। इस तरह से आप अपने घर बेथ कर ही अपनी अर्जी की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। ध्यान रखे यह प्रक्रिया आपको अपने घर के पूजा स्थल के सामने बैठकर करनी है।

आपने कई बार बागेश्वर धाम की कथाओं में भी परम पूज्य गुरुदेव से भी सुना होगा। कि अगर आप Bageshwar Dham Sarkar में आकर ऐसा नहीं कर सकते है तो अपने घर के पूजा स्थल पर ऐसा कर सकते हैं। बागेश्वर धाम बालाजी महाराज आपकी अर्जी को अवश्य सुनेंगे।

Know whether your application has been accepted in Bageshwar Dham or not जाने बागेश्वर धाम में आपकी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं ?

दोस्तों आपने Bageshwar Dham Sarkar बागेश्वर धाम सरकार में अपनी अर्जी तो लगाली लेकिन आपको ये कैसे पता चलेगा की आपकी अर्जी बागेश्वर धाम में स्वीकार हुई है या नहीं इस बात का पता करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित घटनाओं पर देना होगा।

जिस दिन आप बागेश्वर धाम सरकार से अपनी अर्जी लगाते है उसके बाद आपको ध्यान देना होगा की कहीं आपको लगातार सपने में दो दिन तक भगवान बालाजी सरकार या श्री हनुमान जी की प्रतिमा या उनके रूप में प्रत्येक वानर दिखाई तो नहीं दिए। अगर आपको सोते समय सपने में इस तरह की घटनाओं का अनुभव होता है तो आप समझलेना की बागेश्वर धाम सरकार ने आपकी अर्जी स्वीकार कर ली है।

How to listen to the story of Bageshwar Dham online बागेश्वर धाम की कथा ऑनलाइन कैसे सुने ?

दोस्तों काफी भक्त ऐसे भी होते है जो किसी कारन वश महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी” कथा सुनने के लिए बागेश्वर धाम में नहीं जा पाते है। उन भक्तो के लिए महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी” ने बागेश्वर धाम के नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिस पर आप बागेश्वर धाम की कथा और धाम से जुडी सभी जानकारी जान सकते है।

आप बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल Bageshwar Dharm Sarkar Youtube Channel पर जाकर भगवान बागेश्वर धाम की कथा और वहा की भव्य आरती का भरपूर आनंद ले सकते है। और तो और आप अपने टीवी पर भी बागेश्वर धाम की लाइव कथा और आरती देख सकते है इस कथा कथा का वाचन महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण के द्वारा किया जाता है। जिसका प्रसारण टीवी पर लाइव होता है।

How to reach Bageshwar Dham बागेश्वर धाम कैसे जाएँ ?

दोस्तों अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप रेल, सड़क और हवाई इन मार्गों में से किसी एक से बागेश्वर धाम बालाजी सरकार जा सकते हैं। अगर आप ट्रैन के माध्यम से बागेश्वर धाम जाना चाहते है। तो दिल्ली से मध्य प्रदेश छतरपुर के लिए आपको कई सारी ट्रैन मिल जाएंगी, दिल्ली से बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर तक की यात्रा के लिए आपको ट्रैन की जानकारी होनी बहुत जरुरी है दिल्ली से छतरपुर तक चलने वाली सभी ट्रैनो के बारे में हमने निचे जानकारीदी हुई है।

ट्रैन संबंधित ट्रैन के बारे मे जानकारी
ट्रैन का नाम अमृतसर विशाखापत्तनम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस (ASR-VSKP S/F)
ट्रैन नंबर 20808 (बुधवार, शनिवार, रविवार)
ट्रैन का प्रारम्भिक स्टेशन अमृतसर
ट्रैन का अंतिम स्टेशन विशाखापट्नम
दिल्ली से ट्रैन के चलने का समय सुबह 8 बजकर 15 मिनट
ट्रैन में छतरपुर तक पहुँचने का समय शाम 4 बजकर 22 मिनट

Delhi to Chhatarpur Train दिल्ली से छतरपुर जाने वाली ट्रैन

बागेश्वर धाम सरकार Bageshwar Dham Sarkar जाने के लिए आपको मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में पहुंचना होगा। जिसके लिए आपको भारत की राजधानी दिल्ली से भोपाल जाने वाली ट्रैन के जरिए जाना होगा। वैसे तो दिल्ली मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों की सूचि इस प्रकार है।

क्र.म. ट्रैन नंबर ट्रैन का नंबर ट्रैन का दिल्ली/सफदरगंज/
नई दिल्ली/हजरत निजामुद्दीन
से चलने का समय
भोपाल मध्य प्रदेश पहुँचने का समय ट्रैन की सीटों की कैटेगरी
1. 18238 (सोम से रविवार) हजरत निजामुद्दीन से सुबह 4 बजकर 25 मिनट शाम 6 बजे GRD, 2S, SL, PC, 3A, 2A, 1A
2. 12646 NZM-ERS MILLENNIUM EXP
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनट दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN
3. 12148 NZM-KOP EXPRESS
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनट दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN, 2A, 3A, SL
4. 12644 NZM-TVC SF EXP
(शुक्रवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनट दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN, 3A, 2A
5. 12804 NZM-VSKP SWARNA JAYANTI
(बुधवार, रविवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनट दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GRD, 2S, 2A, 3A, PC, SL
6. 12138 FZR-CSMT EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से सुबह 5 बजकर 15 मिनट शाम 4 बजकर 45 मिनट GRD, GEN, 1A+2A, 2A, 3A, PC, SL
7. 12782 NZM-MYS SWARNA JAYANTI EX
(सोमवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनट दोपहर 3 बजकर 25 मिनट GEN, SL, PC, 3A, 2A
8. 12716 ASR-NED SACHKHAND EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से दोपहर 1 बजे रात 10 बजकर 25 मिनट
9. 12622 NDLS-MAS SF EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से रात 9 बजकर 5 मिनट सुबह 6 बजकर 50 मिनट 2S, SL, 2A, 3A, 1A+2A
10. 22710 AADAR-NED
(गुरूवार)
नई दिल्ली से रात 11 बजकर 15 मिनट सुबह 8 बजकर 35 मिनट GRD, 2S, SL, 3A, 2A

How to reach Bageshwar Dham by Bus or Road बस या सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम ऐसे जाएं ?

अगर आप बस, टेक्सी या फिर अपनी कार के द्वारा सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं। तो वो भी ऑप्शन आपके लिए भड़िया है। बस जाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बस अड्डे जाकर मध्य प्रदेश, छतरपुर के लिए चलने वाली बसों के बारे में पता करना होगा हैं। अगर आपके नजदीकी बस अड्डे से बस नहीं मिलती है तो आप दिल्ली से छतरपुर चलने वाली रोडवेसज या प्राइवेट बसों के ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं। कियोकि आजकल डिजिटल जमाना है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप के जरिए आपको काफी छूट भी मिलती है। Red Bus, Abhi Bus, Goibibo ये ऐसे कई ऐप है जिनके जरिये आप अपना टिकट बुक कर सकते है।

बागेश्वर धाम बालाजी सरकार Bageshwar Dham Sarkar जाने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली जाना पडेगा। फिर वहा से आपको लखनऊ जाने वाली की बस पकड़नी होगी। लखनऊ पहुंचने के बाद आपको वहा से भोपाल की बस पकड़नी होगी। आपको बता दे की दिल्ली से मध्य प्रदेश छत्तरपुर के लिए कोई भी डायरेक्ट बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। दूसरा ऑप्शन ये है आप किसी ट्रांस्पोट से परसनल टेक्सी बुक करके जा सकते है। जो आपको काफी महंगा पड़ेगा। या फिर आप अपनी कार बागेश्वर धाम की यात्रा कर सकते है। जिसके लिए आपके पास ऑल इण्डिया परमिट से जुड़े सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।

How to Travel by air to Bageshwar Dham छतरपुर बागेश्वर धाम के लिए हवाई यात्रा कैसे करें?

बागेश्वर धाम सरकार Bageshwar Dham Sarkar जाने के लिए जिन भक्तो को हवाई मार्ग से जाना है। तो सबसे पहले उन्हें छतरपुर जाने वाली फ्लाइट के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। छतरपुर हवाई मार्ग से कुछ ही दुरी पर बागेश्वर धाम का मंदिर है। जिसके लिए आप छतरपुर मध्य प्रदेश के सबसे नजदीक पड़ने वाले खुजराहो एयरपोर्ट की फ्लाइट का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है। अगर आपको ज्यादा जानकारी नहीं है। तो फिर आप दिल्ली एयरपोर्ट खुजराहो एयरपोर्ट जाने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। खुजराहो एयरपोर्ट के बहार से आपको बागेश्वर धाम सरकार जाने के लिए आसानी से टैक्सी या बस मिल जाएगी।

यह भी पढ़े :- हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति बनी है यहां आखिर क्या है रहस्य ?

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Bageshwar Dham Sarkar बागेश्वर धाम सरकार की पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद करते है की आपको हमारी दी गयी ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।

धार्मिक और पर्यटक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर “SUBSCRIBE” करे। साथ ही साथ आप हमे Facebook और Instagram पर भी Follow कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *