कुफरी में घूमने के लिए पूरी जानकारी, कैसे जाये, कब जाये, कहा-कहा जाये,(Best Places to visit in Kufri in Hindi)

कुफरी हिमाचल की राजधानी शिमला से लगभग 10 किमी दूर स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। शिमला में घूमने आये पर्यटक कुफरी जरूर जाते है। अगर आप भी शिमला में घूमने का प्लान बना रहे है तो कुफरी भी जरूर जाये क्योंकि कुफरी एक स्पॉट के रूप में माना जाने वाला स्थल है। जहा पर आप ट्रेकिंग करते हुए बर्फ, मनोरम दृश्य, और मंदिर, ये काफी कुछ देख सकते है। कुफरी में आपको काफी एडवेंचर भी करने के लिए भी मिल जायेंगे।

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको कुफरी के ट्रैक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। और साथ में आपको ये भी बताने वाला हु की मेने इस ट्रक में क्या-क्या किया आपस निवदन है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

कुफरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह (Best Places to visit in kufri in Hindi)

शिमला से कुफरी घूमने के लिए हमने एक 900 रूपये में पर्सनल कार बुक की थी जिसने हमे कुफरी के 5 पर्यटक स्थल घुमाये थे तो चलिए अब एक-एक करके आपको भी उन पर्यटक स्थल के बारे में बताते है।

1. हिमालयन नेचर पार्क कुफरी (Himalayan Nature Park Kufri in Hindi)

कुफरी में एक हिमालयन नेचर पार्क है जिसको कुफरी नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। 90 हेक्टेयर में फैले इस पार्क में काफी सारे पशु पक्षियों की श्रृंखला पाई जाती है। जिसमे 180 से अधिक पक्षियों की प्रजातिया पायी जाती है इस पार्क में घूमने आये प्रयटक पशु पक्षियों को देख कर उत्साहित होते है।

Best Places to visit in Kufri in Hindi | कुफरी में पर्यटक स्थल घूमने की पूरी जानकी

जैसे ही मै कुफरी पंहुचा तो सबसे पहले मै इसी पार्क में गया जिसका एन्ट्री टिकट मात्र 20 रूपये का था। वहा पर सबसे पहले मेने एक म्युसियम देखा जिसमे काफी सारे अलग-अलग प्रजातियो के पशु-पक्षियों के स्ट्रक्चर रखे हुए थे। उसके आलावा वहा पर कुछ आयुर्वेदिक दवाईया भी उपलब्ध थी जो की इसी पार्क की हिमालयी वनस्पतियों से बनती है। पार्क के अंदर जैसे ही मेने प्रवेश किया तो मेने वहा पर प्रयटकों की काफी भीड़ पायी, मेने वहा पर भालू, चिता, हिरण, हंगल, गेंडा, तेंदुए, और बहुत सारे पशु-पक्षियों देखा।

सबसे अच्छी बात तो यह थी की वहा पर हर प्रजातियों क पशु पक्षियों के अलग-अलग रहने के घर बने हुए थे। और वहा पर लगे कार्यरत कर्मचारी उनकी समय पर खाने पिने की व्यवस्था करते है। दूसरी जो मुझे यहां की सबसे अच्छी बात लगी की यहां पर हर एक पशु-पक्षियों के बारे में लिखा हुआ है। ताकि कोई भी पर्यटक बिना गाइडेंस के इसको आसानी से जान सके मुझे करीब इस पार्क में घूमने के लिए 2 घंटे का समय लग गया था। अगर आप चाहे तो इस पार्क में कैम्प भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े – शिमला में घूमने की सबसे खुबसूरत जगह

2. कुफरी फन वर्ल्ड (Kufri Fun World in Hindi)

कुफरी फन वर्ल्ड एक ऐसा मनोरंजन पार्क है जहा पर आप सवारी या एडवेंचर भी कर सकते है बच्चो के लिए भी यहां पर काफी राइड्स उपलब्ध हैं। जब में कुफरी फन वर्ल्ड में पंहुचा तो मेने काफी एडवेंचर किये थे कियोकि में इन चीज़ो में काफी शोक रखता हु, हैरान करने वाली बात तो यह थी की जब मुझे पता लगा की इस पार्क में दुनिया का सबसे ऊँचा गो-कार्ट ट्रैक भी बना हुआ है। इस पार्क में मेने करीब 2 घंटे बीतये होंगे जो काफी यादगार थे अगर आप भी कुफरी आते है तो अपने बच्चो के साथ यहां पर जरूर आये।

Best Tourist Places to visit in Kufri in Hindi | कुफरी घूमने के लिए पर्यटक स्थल

3. महासू पीक कुफरी (Mahasu Peak Kufri in Hindi)

महासू पीक कुफरी का सबसे ऊँचा स्थान है जहा से आपको कई लुभावने दृश्य जैसे बद्रीनाथ और केदारनाथ के पर्वत दिखाई देंगे। अगर आप दिल के साहसी है तो महासू पीक भी जरूर जाए, वहा पर जाने के लिए आपको देवदार के घने जंगलों के बीच से पैदल जाना होगा। इस रास्ते में काफी चिकनाट मिलेगी, इसकी ट्रैकिंग थोड़ी कठिन है। अगर आप पैदल नहीं जा सकते तो वहा पर घोड़े की सुविधा उपलब्ध है जो आपसे 500 घोड़े का चार्ज लगे मेने भी इस ट्रैक को घोड़े पर बैठकर पूरा किया था और इस स्थान पर एक नाग देवता का मंदिर भी स्थित है।

Best Places to visit in Kufri in Hindi | कुफरी में पर्यटक स्थल घूमने की पूरी जानकी

4. एप्पल गार्डन कुफरी (Apple Garden Kufri in Hindi)

महासू पीक पहुंचने के बाद आप वहा से एप्पल गार्डन जा सकते है जिसके लिए आपको थोड़ा पैदल चलना पड़ेगा, वहा पर आपको सेब के अलग-अलग बगीचे देखने को मिलेंगे आप चाहे तो वहा से सेब खरीद सकते है

Best Places to visit in Kufri in Hindi | कुफरी में पर्यटक स्थल घूमने की पूरी जानकी
Best Places to visit in Kufri in Hindi

कुफरी जाने का सही समय (Best Time To Visit Kufri In Hindi)

अगर आप कुफरी में घूमने का प्लान बना रहे है तो दिसंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा है क्योकि इस समय यहां पर आपको काफी बर्फबारी देखने को मिलेगी जो यहां की प्रमुखता है इस दौरान यहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ भी देखने को मिलेगी। गर्मियों के मौसम में यहां पर घूमना इतना सही नहीं। मै कुफरी घूमने के लिए अक्टूबर के महीने में गया था उस दौरान यहां पर प्रयटकों की ज्यादा भीड़ नहीं थी और ना ही बर्फ पड़ी हुई थी लेकिन ठण्ड काफी थी।

यह भी पढ़े – हिमाचल में घूमने की खूबसूरत जगह

कुफरी में होटल (Hotel in Kufri in Hindi)

अगर आप कुफरी में रात को ठहरना चाहते है तो वहा पर कुछ होटल्स और रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है लेकिन ज्यादातर पर्यटक कुफरी के इस ट्रक को एक ही दिन में पूरा कर लेते है और शाम के समय शिमला वापस चले जाते है मेने भी कुफरी को एक ही दिन में घुमा था और शाम के समय में वापस शिमला चला गया।

कुफरी में स्थानीय भोजन (Local Food Kufri in Hindi)

जब कुफरी में खाने पिने की बात सामने आती है तो समझो कुफरी पीछे है क्युकी कुफरी एक पहाड़ी और काफी छोटा क्षेत्र है जो अधिकतर बर्फ से ढाका रहता है इसीलिए बस कुछ दुकाने ही आपको मिलेगी जहा पर आप मैगी, मोमोस, नूडल्स खा सकते है।कुफरी के इस सफर में मेने शिमला से कुछ चीज़े पहले ही खरीद्ली थी ताकि मुझे कोई खाने में दिक्कत न हो। लेकिन आपको कुफरी में इतना मिल जायेगा की आपको भूक नहीं लगेगी।

कुफरी कैसे पहुंचे (How To Reach Kufri In Hindi)

कुफरी आने के लिए सबसे पहले आपको शिमला आना होगा जो की टॉय ट्रैन, और सड़क मार्ग से जुड़ा है।

हवाई अड्डा मार्ग (By Air) – अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो सबसे पहले आपको चंडीगढ़ ऐरपोट आना होगा वहा से आप बस, टैक्सी यहां फिर से डायरेक्ट कुफरी जा सकते है।

रेल मार्ग (By Train) – अगर आप रेल से आना चाहते है तो सबसे पहले आपको चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन आना होगा वहा से आपको कालका रेलवे तक आना होगा कालका से शिमला के लिए आपको टॉय ट्रैन मिल जाएगी जिसमे करीब 5 घंटे का समय लग जाता है लेकिन ये सफर आपका सबसे यादगार सफर होगा क्योकि जब ट्रैन पहाड़ो के बिच में से होकर चलती है सामने का दृश्य देखने लायक होता है फिर शिमला से कुफरी के लिए आप टैक्सी या बस में जा सकते है।

सड़क मार्ग (By Road) – अगर आप बस से आना चाहते है तो सबसे पहले आपको चंडीगढ़ के बस स्टैंड आना होगा वहा से आपको शिमला कुफरी के लिए डायरेक्ट बस या टेक्सी मिल जाएगी।

अपनी कार (Personal Vehicle) – आप चाहे तो अपनी कार से भी सीधा कुफरी जा सकते है जिसमे पहले आप शिमला घूमे और बाद में कुफरी घूमने जाए।

यह भी पढ़े – शिमला के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल​ जरूर घूमने जाये

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको Best Places to visit in Kufri in Hindi के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमारे फेसबुक पेज “PUBLIC GUIDE TIPS” को “LIKE” और “SHARE” जरुर करे।

पर्यटक और धार्मिक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर “SUBSCRIBE” करे।

अगर आप हमे अपना कोई सुझाव देना चाहते है या यात्रा संबधित आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *