Chardham Yatra 2021:- चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुयो को काफी लम्बे समय से इंतजार था की चार धाम यात्रा कब से शुरू होगी। आखिर में आज वो दिन आ ही गया, जब चारधाम को शुरू कर दिया गया है। 16 September 2021 यानि गुरूवार के दिन नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना के नियमो का पालन करते हुए चारधाम यात्रा को शुरू करने की इजाजत देदी है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के इस फैसले से चारधाम पर जाने वाले श्रद्धालु काफी खुश नजर आये।

Char Dham Yatra 2021
Chardham Yatra 2021

नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर 26 जून को लगायी थी रोक

इस बात को तो आप अच्छे से जानते है की कोरोना काल के चलते चारधाम यात्रा के साथ लगभग सभी यात्राओं को रद्द कर दिया गया था। दरअसल मई के महीने में चारो धाम के कपाट खुल जाते है। जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है। लेकिन पिछले 2 साल से कोरोना काल के चलते इस चारधाम यात्रा को रद्द किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने एक बार चारधाम यात्रा को शुरू करने की पहल भी की थी। लेकिन उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 26 जून 2021 को चारधाम की मंजूरी को रद्द कर दिया था। मई के महीने से चारो धाम पर वहा के मुख्य पुजारी और कुछ स्थानीय श्रद्धालु ही दर्शन कर रहे है। बाकि यात्रियों के लिए इस यात्रा को बंद किया हुआ था।
लेकिन अब उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बहुत ही कम है। जिसको मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने Covid-19 के नियमो का पालन करते हुए चार धाम यात्रा को शुरू करने फैसला लिया है।

यह भी पढ़े – यमुनोत्री धाम का इतिहास, निर्माण, प्रचलित कथा

नैनीताल हाईकोर्ट ने दी चारधाम यात्रा को मंजूरी

उत्तराखंड राज्य में कोरोना के केस अब लगभग काफी कम से ही हो गए है। वही 16 September 2021 को नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को कोरोना का पालन करते हुए मंजूरी देदी है। जिसमे हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को एक नयी SOP जारी करने के लिए कहा है। उसमे प्रतिदिन चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की एक लिमिट रखी जाएगी और ये भी कहा है की चारधाम यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए। जिसमे कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए और सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा को शुरू किया जायेगा।

यह भी पढ़े – गंगोत्री धाम का इतिहास, निर्माण, प्रचलित कथा

चारधाम यात्रा की SOP जारी

नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना से बचाव रखते हुए चारधाम यात्रा को शुरू करने का फैसला एक SOP के साथ लिया है जिसमे चारधाम यात्रा पर प्रतदिन यात्री एक सिमित संख्या में जा सकते है।

1. Yamunotri Dham (यमुनोत्री धाम):- यमुनोत्री धाम में एक दिन में केवल 400 यात्री ही दर्शन करने के लिए जा सकते है जिस तरह से e-pass में यात्रियों को डेट के हिसाब से एक नंबर मिलेगा उसी के आधार पर चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति मिलेगी।

2. Gangotri Dham (गंगोत्री धाम):- गंगोत्री धाम में प्रतिदिन यात्रिओ की जाने की संख्या 600 रखी गयी है, यानी की गंगोत्री धाम में एक दिन में केवल 600 यात्री ही दर्शन करने के लिए जा सकते है।

3. Kedarnath Dham (केदारनाथ धाम):- वही अगर हम अब केदारनाथ धाम की बात करे तो केदारनाथ धाम में एक दिन में केवल 800 यात्री ही दर्शन करने के लिए जा सकते है इस लिमिट के आधार पर ही यात्रिओ को e-pass में जाने की डेट मिलेगी।

4. Badrinath Dham (बद्रीनाथ धाम): – बद्रीनाथ धाम में एक दिन में 1000 यात्रियों को दर्शन करने की अनुमति मिलेगी। इस तरह से सरकार ने अपनी एक जारी की है जिसके आधार पर अभी चारधाम यात्रा शुरू हुई है।

यह भी पढ़े – केदारनाथ धाम का इतिहास, निर्माण, प्रचलित कथा

चारधाम यात्रा पर जाने के लिए इन नियमो का करना होगा पालन

1. Registration/e-Pass:- चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो की स्मार्ट सिटी पोर्टल पर होगा, उसके बाद ही यात्रियों को ई-पास जारी होगा। कियोंकि बिना ई- पास के कोई भी यात्री चारधाम यात्रा पर नहीं जा सकता।

2. Covid-19 RTPCR Negative Report:- चारधाम यात्रा पर जाने के लिए सभी यात्रियों को अपने साथ कोरोना टेस्ट की RTPCR Negative Report लेजानी होगी। जो की 24 घंटो से ज्यादा पुरानी न हो कियोंकि 24 घंटो से ज्यादा पुरानी रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। फिर भी जो यात्री काफी दूर से आ रहे है। और उनकी रिपोर्ट 24 घंटे से ज्यादा पुरानी हो जाती है। तो उनका कोरोना टेस्ट दोबारा होगा चारधाम यात्रा के रस्ते में काफी चेक पोस्ट है। जहा पर कोरोना का टेस्ट हो रहा है रिपोर्ट मिलने के बाद ही वो अपनी यात्रा पर जा सकते है। वही जिन यात्रियों ने अभी तक एक भी वैक्सीन नहीं लगवाई या फिर एक वैक्सीन लगवाई है। उनको भी अपने साथ RTPCR Negative Report लेजानी होगी।

3. Double Vaccine Certificate:- अब बात करते है, उन यात्रियों की जिन्होंने 15 दिन पहले अपनी दोनों वैक्सीन लगवाली है तो उनको किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं चाहिए उनको सिर्फ अपना दोनों वैक्सीन का Certificate साथ में लाना होगा।

Note:- चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को इन बातो का विशेष ध्यान रखना होगा कियोंकि अगर यात्री के पास इनमे से एक भी चीज़ नहीं होगी तो उसको यात्रा पर नहीं जाने दिया जायेगा।

यह भी पढ़े – बद्रीनाथ धाम का इतिहास, निर्माण, प्रचलित कथा

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको Chardham Yatra 2021 की जानकारी पाकर अच्छा लगा होगा।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमारे फेसबुक पेज “PUBLIC GUIDE TIPS” को “LIKE” और “SHARE” जरुर करे।

धार्मिक और पर्यटक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर “SUBSCRIBE” करे।

अगर आप हमे अपना कोई सुझाव देना चाहते है या यात्रा संबधित आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Chardham Yatra 2021 से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ये वीडियो भी देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *