Film City in Mumbai: मुम्बई की फ़िल्म सिटी जिसको दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी के नाम से जाना जाता है दादा साहेब फाल्के जिन्होंने 21 अप्रैल 1913 में भारत की सबसे पहली फिल्म “राजा हरिश्चंद्र” का निर्माण किया था फिल्म नगरी को मुंबई की जादुई नगरी भी कहा जाता है फ़िल्म सिटी देखने के लिए सैकड़ो लोग रोजाना यहां पर आते है।

मुम्बई शहर के गोरेगांव पूर्व में स्थित फिल्म सिटी हमारे देश के 138 करोड़ लोगों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। फ़िल्म सिटी में बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों या धारावाहिकों की शूटिंग चलती रहती है। ऐसा भी हो सकता है की जिस दिन आप यहां पर घूमने आये और आपको लाइव शूटिंग देखने को मिल जाए।

Film City in Mumbai | फिल्म सिटी मुंबई जिसको जादुई नगरी भी कहते है

फिल्म सिटी मुंबई जिसको जादुई नगरी भी कहते है (Film City in Mumbai in Hindi)

  • ये फिल्में कई लोगों को उनके पसंदीदा फिल्मी कलाकारों की तरह काम करने के लिये उन्हें प्रेरित करती हैं। अब चाहे वो चाहे शाहरुख खान अपनी अभिनेत्री को लुभाने के लिये अपनी बाँहें फैलाये खड़े हों या फिर ऋतिक रोशन गुडों की पिटाई करके अपनी अभिनेत्री को प्यार करे, या फिर सलमान खान अपनी अभिनेत्री कटरीना कैफ के पीछे पड़े रहे।
  • “दादासाहेब फालके चित्रनगरी” या “गोरेगांव फिल्म सिटी” एक ऐसी जगह है जहाँ पर बॉलीवुड की कई फिल्में  शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ करके अपना इतिहास बनाती हैं। इसी जगह पर नयी फिल्मे कई पुराणी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ती हैं।

फिल्म सिटी में कैसे घूमे (How to Travel Film City Mumbai)

  • अगर आप यहां की शूटिंग वाली जगहों पर जाना चाहते है तो आपको यहाँ प्रवेश तभी मिलेगा जब आप कोई टूरिस्ट हों, या यहाँ पर आप काम करते हों या फिर यहाँ पर काम करने वाले किसी कर्मचारी से आपकी जान पहचान हो।
  • अगर मैं अपनी बात करू तो मेरे पास फिल्म सिटी में घूमने के लिए और यहां बारे में और अधिक जानने के लिये कोई विकल्प नहीं था इसलिये मेने फिल्म सिटी घूमने का टिकट लिया और एक टूरिस्ट बनकर टूर गाइड के साथ बस में सवार हो गया, यहाँ पर हमें केवल कुछ फोटो खीचने की अनुमति दी जाती है।
  • शूटिंग वाले स्थानों को देखने के लिये मैंने अपना सफर जारी रखा, यहाँ पर मुझे ऐसा महसूस हुआ की निर्देशक फिल्म के सेट को बनाने के लिये और एक शॉट को फिल्माने के लिये कितना पैसा खर्च करते हैं।
  • जैसे की एक गाने को शूट करने के लिए लगभग 10 से 15 दिन का समय लग जाता है जिसमे उन्हें बड़े बड़े सेट बनाने पड़ते है और करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते है तब जाकर गाना पूरी तरह से शूट होता है और फिर शूटिंग खत्म हो जाने पर पूरा सेट नष्ट कर दिया जाता है।
  • हिंदी फीचर फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ यहां पर काफी नाटकों और विज्ञापनों की शूटिंग भी चलती रहती है यहां पर शूटिंग के लिए कई कृत्रिम झीलें, मैदान और बड़े बड़े हॉल हैं। इसी जगह पर महाभारत नाटक की भी शूटिंग हुई थी।

Film City in Mumbai | फिल्म सिटी मुंबई जिसको जादुई नगरी भी कहते है

टूर गाइड बस में फिल्म सिटी कैसे घुमाते है (how to travel film city in tour guide bus)

मुंबई फिल्म सिटी में 16 एयर कंडीशनर स्टूडियो है जहा पर लगभग 20 लाख फिट का कार्पेट एरिया है फिल्म सिटी घूमने के लिए सिर्फ 2 घंटे का टूर होता है और टूर बस में जो गाइडेंस होता है वो वहा के सारे नियमो के बारे में बताकर हमे गाइड करता है तो चलिए अब घूमते है मुंबई की चित्र नगरी, फिल्म सिटी के पुरे रस्ते आपको शूटिंग के सेट ही सेट नजर आएंगे कुछ कुछ जगह पर बस को रोका जाता है वहा पर आप सिर्फ फोटोग्राफी कर सकते है वीडियोग्राफी नहीं और अगर आपको लाइव शूटिंग देखने को मिलती है तो वहा पर आप फोटो भी नहीं खींच सकते वो इसीलिए ताकि उनके किसी शॉट का वीडियो रिलीज़ होने से पहले लिक न हो जाये।

Film City in Mumbai फिल्म सिटी मुंबई जिसको जादुई नगरी भी कहते है

Film City Mandir- फिल्म सिटी में एक बहुत पुराणा मंदिर है जिसको काफी फिल्मो और सीरियलों में दिखाया गया है इस मंदिर में किसी भी भगवान् की मूर्ति नहीं है लेकिन जब शूटिंग होती है उसके अनुसार यहा पर उसी भगवान् की मूर्ति रख दी जाती है जिसकी शूटिंग में जरुरत होती है अधिकतर इस मंदिर में शूटिंग देखने को मिल ही जाती है जैसे मुझे भी देखने को मिली थी जब में वहा पर पंहुचा तब वहा इश्कबाज़ सीरियल की शूटिंग चल रही थी जो स्टार प्लस पर आता है।

Film City in Mumbai | फिल्म सिटी मुंबई जिसको जादुई नगरी भी कहते है

Gokuldham Society- दूसरा वो आपको गोकुल धाम सोसाइटी में घुमाते है जहा पर तारक मेहता का उल्टा चस्मा की शूटिंग होती है बाकि ये रिश्ता क्या कहलाता है, डांस इंडिया डांस, कपिल शर्मा शो, के बी सी और काफी सारे सेट दिखते है लेकिन लाइव शूटिंग आपकी किस्मत पर डिपेंड करती है कियुँकि इस टूर पैकेज में वो आपको लाइव शूटिंग दिखने की गारंटी नहीं देते है।

Live Shooting- अगर आप लाइव शूटिंग देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अलग से टिकट लेना होता है और वो भी वो खुद डिसाइड करते है की आपको कोन से सीरियल या मूवी की शूटिंग दिखाएंगे ये टूर भी 2 घंटे का होता है इस शूटिंग को आप बेहद नजदीक से आराम से देख सकते है और शूटिंग के दौरान अगर आपको फोटो के परमिशन मिलती है तो आप अभिनेता या अभिनेत्री के साथ फोटो खींचा सकते हो।

यह भी पढ़े: गोवा के 10 आकर्षित पर्यटन स्थल

फिल्म सिटी में घूमने का समय और टिकट शुल्क (Film City tour times and ticket charges)

  • फ़िल्म सिटी टाइमिंग: सुबह 10 बजे – शाम 6 बजे
  • फिल्म सिटी मूल्य: 650 रूपये प्रति व्यक्ति
  • फ़िल्म सिटी (पसंदीदा समय) पर जाने का सबसे अच्छा समय: दोपहर 02:00 – शाम 04:00 बजे
  • फिल्म सिटी जाने के लिए आवश्यक समय: 03:00 बजे
  • यात्रा की अवधि: 2 घंटे से अधिक
  • लाइव शूटिंग देखने का शुल्क – 1600 रूपये प्रति व्यक्ति
  • लाइव शूटिंग देखने का समय – शाम 04:00 – शाम 06:00 बजे तक

फिल्म सिटी में कैसे पहुंचे (How to reach Film City Mumbai)

  • फिल्म सिटी मुंबई पता: फिल्म सिटी रोड, पोस्ट ऐरे, गोरेगांव (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र 40006
  • फ़िल्म सिटी संपर्क नंबर: 91-2228401533

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको Film City in Mumbai के बारे में पढ़कर आनंद आया होगा।

धार्मिक और पर्यटक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर Subscribe करे।

अगर आप हमे अपना कोई सुझाव देना चाहते है या यात्रा संबधित आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

फिल्म सिटी मुंबई की और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी विडियो को देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *