Uttarakhand Covid 19 Cases in Hindi | New cases found in Uttarakhand? उत्तराखंड में 7127 कोरोना संक्रमित मिले और 122 मरीजों की मौत उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन बेहद घातक होती जा रही है। पिछले 24 घंटो में 7127 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और 122 मरीजों की कोरोना से मौत से हुई। वही अगर आज की बात करे तो आज करीब 5748 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हुए है। जिनको उनके घर भेजा गया। उत्तराखंड में अगर कुल कोरोना संक्रमितों की बात करे तो लगभग 271810 संख्या हो गई है। जिनमे से लगभग 184207 कोरोना मरीज ठीक भी हो गए हैं।

उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निकल कर सामने आयी है। जिसके के मुताबिक गुरुवार को लगभग 21581 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही अगर राज्य के जिलों की बात कर तो देहरादून जिले में सबसे अधिक लगभग 2094 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वही हरिद्वार जिले में भी 1354 मरीज पाए गए है। और ऊधमसिंह नगर जिले की बात करे तो 691 लोगी की कोरोना संक्रमित पुष्टि हुई है।

नैनीताल जिले में भी 587 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। वही टिहरी जिले में 508 मरीज और पौड़ी जिले में 361 मरीज मिले है उत्तरकाशी जिले में 317, अल्मोड़ा जिले में 210, रुद्रप्रयाग जिले में 304, और चमोली जिले में 297 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वही चंपावत जिले में 177, पिथौरागढ़ जिले में 156, और बागेश्वर जिले में 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं

प्रदेश में अभी तक 4245 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के आधार पर कोरोना की संक्रमण दर 6.51% और रिकवरी दर लगभग 67.77% दर्ज की गई। वर्तमान में कोरोना से झूझ रहे संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होती जा रही है जिससे अभी तक सक्रिय मामले 78304 हो गए हैं।

हम आपको Uttarakhand Covid 19 Cases in Hindi | New cases found in Uttarakhand? की जानकारी देते रहेंगे।

Lockdown Extend Latest Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *